उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जिलों में के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए हिदायत बरतने की अपील की है.
IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज आठ अगस्त को चमोली, ऊधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.

