उत्तराखंड के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, देख लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 18 अगस्त को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यात्रियों से की सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम समेत पहाड़ों में आवाजाही करने वाले यात्रियों से संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतने की अपील की है. वहीं स्थानीय लोगों से पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरी काम होने पर ही यात्रा करने की हिदायत दी है