उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले लोगों के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 27 से 29 जून और दो और तीन जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चंपावत और नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका जताई है। जिसके चलते भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
