उत्तरकाशी शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन गहरी खाई में समाया

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चाहे पहाड़ हो या मैदान ए कुमाऊं हो या गढ़वाल आज ऐसा कोई भी क्षेत्र शेष नहीं हैं जहां से दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। बताया गया है कि हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। शिक्षकों से भरे वाहन के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीमें भी दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। गनीमत है कि अभी तक जनहानि की कोई अप्रिय खबर नहीं है अलबत्ता सभी शिक्षकों के घायलों होने की जानकारी सामने आई है। जिनमें एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह चिन्यालीसौड़ से स्कूल के शिक्षकों को लेकर एक वाहन गढ़वाल गाड़ जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वाहन गढ़वाल गाड़ सड़क पर नागथली छोटी मणि के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। जिससे मौके पर चीख.पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है।

webtik-promo

Related Articles