इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर Vinesh Phogat, आज गोल्ड के लिए यूएस की रेसलर से होगी भिड़ंत, जानें कब होगा मुकाबला

भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। वो पहली भारतीय रेसलर बन गई है जिसने ओलंपिक के फाइनल में एंट्री ली है। 50 किग्रा श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन 5-0 से हराकर फाइनल में एट्री मार ली है।


ऐसे में अगर वो फाइलन मुकाबला जीतती है तो भारत के नाम पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल आ जाएगा। आज फाइनल में वो यूएस की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला करेंगी। ऐसे में चलिए जानते है कि कब ये मैच शुरू होगा।

रेसलिंग के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट
सेमीफाइनल मुकाबला विनेश फोगाट( Vinesh Phogat) और क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन के बीच था। शुरूआत में विनेश ने डिफेसिंव खेला। जिसके चलते पहले डेढ़ मिनट दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का प्वाइंट नहीं हुआ। पहले राउंड में विनेश के खाते में एक अंक दर्ज हुआ। दूसरे राउंड में विनेश ने बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 5-0 से बढ़त बना ली।

आखिरी 30 सेकेंड में क्यूबा की खिलाड़ी ने अपना पूरा जोर लगा दिया। लेकिन प्वाइंट हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में विनेश ने एक तरफा ये मुकाबला जीत लिया। फाइनल में पहुंचने से उनके नाम सिल्वर मेडल तो कन्फर्म है। ऐसे में वो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक के बाद दूसरी पहलवान बन गई है।

चौथा मेडल दिलाएंगी विनेश
विनेश ने रेसलिंग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत के नाम मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में जगह बनाते ही उनके नाम सिल्वर मेडल तो पक्का ही है। जिसके चलते भारत के नाम इस ओलंपिक में चौथा मेडल हो जाएगा। हालांकि विनेश के साथ-साथ पूरे देश की नजर ऐतिहासिक गोल्ड पर है।

बता दें कि महिला रेसलिंग में पहली बार कोई रेसलर फाइनल में पहुंची है। पुरुष की बात करें तो साल 2012 में सुशील कुमार और 2020 में विजय कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। हालांकि रेसलिंग में अभी तक भारत के नाम गोल्ड मेडल नहीं मिल पाया है।

कब होगा फाइनल मुकाबला (Vinesh Phogat Final Match)
विनेश फाइनल में अमेरिका की एन साराह हिल्डेब्रांट से भिड़ेगी। ऐसे में फाइनल मुकाबला आज यानी सात अगस्त को होगा। मैच भारतीय समयअनुसार रात 11:23 मिनट (vinesh phogat final match time) पर शुरू होगा। ऐसे में आज विनेश के पास रेसलिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।

webtik-promo

Related Articles