आसमान से गुब्बारे के साथ गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ग्रामीणों में मची अफरातफरी
टिहरी के बहेड़ी नगर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब गुब्बारे के साथ आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खेत में आ गिरा. ग्रामीणों में कुछ देर के लिए सनसनी मच गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने डिवाइस का निरीक्षण किया.
संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार यह डिवाइस मौसम विभाग का है, जिसे आमतौर पर मौसम की जानकारी के लिए आसमान में उड़ाया जाता है.
हालांकि डिवाइस पर “मेड इन कोरिया” लिखा होने के कारण ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से इसकी जानकारी प्रशासन को दी थी. इस घटना ने क्षेत्र में कुछ समय के लिए चिंताओं को जन्म दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया