अल्मोड़ा-क्वारब पुल के पास मलबे में फंसा कैंटर
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार मलबा आ रहा है. बताया जा रहा है मंगलवार तड़के अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरह जा रहा एक कैंटर मलबे में फंस गया है. किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई.
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर यातायात बंद
कैंटर फंसने से हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा रैला लगा हुआ है. जेसीबी की मदद से कैंटर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले नौ घंटे से हाईवे बंद होने के चलते यात्री परेशानी है.