अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, तीन वाहनों को मारी टक्कर, यात्रियों की अटकी सांस


ऋषिकेश से हादसे की खबर सामने आ रही है. हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई. इस दौरान बस ने टैक्सी स्टैंड पर खड़े तीन वाहनों को टक्कर मार दी.


हादसा मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से ऋषिकेश की तरह आ रही यात्रियों से भरी बस ने त्रिवेणी चौक के टैक्सी स्टैंड पर पार्क तीन वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों की मानो सांस अटक गई हो.

तीन वाहनों को मारी टक्कर
गनीमत ये रही की टैक्सी स्टैंड में खड़े तीनों वाहन में कोई भी बैठा नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे की वजह रोडवेज बस का तेज स्पीड में होना बताया जा रहा है. बता दें हादसे के दौरान रोडवेज बस में 52 यात्री सवार थे. घटना के बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

webtik-promo

Related Articles