हल्द्वानी -यहां दो नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। काठगोदाम पुलिस द्वारा चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान में एक अर्टिगा कार से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई। चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है। इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा कर रहे हैं, जो मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने के लिए जिले में लगातार नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं। पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। पुलिस के अनुसार आज 11 सितंबर को खेड़ा तिराहा गोलापार के पास पुलिस द्वारा की गई चेकिंग में वाहन संख्या UK04TB-5996, एक अर्टिगा कार को रोका गया। जांच के दौरान वाहन चालक नंदन सिंह पुत्र भवानी सिंह, निवासी बेडीचुला, थाना मुक्तेश्वर, उम्र 42 वर्ष, के कब्जे से 03 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह खेप उसने देवीधुरा, चंपावत से लाकर हल्द्वानी में बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया। अरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चरस बरामद करने में शामिल पुलिस टीम को SSP नैनीताल ने 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस टीम में चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम उ0नि0 मनोज कुमार, कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल टीकाराम, और कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल थे। इसी दौरान एक अन्य मामले में एएनटीएफ टीम ने फायर स्टेशन हल्द्वानी के पास एक व्यक्ति को 19 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी रिजवान मियाँ उर्फ बाबू, निवासी इंदिरा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी को बिना नंबर की स्कूटी के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल कार्रवाई के बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम की सराहना की।