हल्द्वानी में करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, कुमाऊं विवि के छात्र महासंघ कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी शनिवार को नैनीताल और हल्द्वानी में रहेंगे। जिले के अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि धामी शनिवार को 12 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा दून युनिवर्सिटी हैलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा रामनगर के लिए उड़ान भरेंगे।

दोपहर बाद एक बजे उनका हेलीकाप्टर डिग्री कॉलेज मैदान रामनगर उतरेगा। सीएम एक बजे यहां से कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल छात्र महासंघ द्वारा आयोजित ‘सर्वोदय-2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए रवाना होंगे।


इसके अपराहृन सवा दो बजे सीएम सर्किट हाउस में आपदा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम धामी देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे

webtik-promo

Related Articles