हल्की टक्कर लगने पर दबंगों ने कर दी वाहन चालक की धुनाई, पुलिस ने किया अरेस्ट

dehradun news

सडक पर दबंगई दिखाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सबक सिखाया है. युवकों पर आरोप है कि अपने वाहन पर हल्की टक्कर लगने पर उन्होंने अन्य कार सवार व्यक्तियों के साथ मारपीट कर दी. हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवकों को अरेस्ट कर लिया है.

टक्कर लगने पर दबंगों ने कर दी वाहन चालक की धुनाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हाथापाई का ये वीडियो देहरादून के चकराता रोड का है. जानकारी के अनुसार गौरव कुमार (26) पुत्र सोमपाल निवासी सहारनपुर और सुमित कुमार (28) निवासी सहारनपुर वाहन में सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान चकराता रोड पर उनके वाहन पर अन्य वाहन सवार ने हल्की टक्कर मार दी. जिसके बाद युवकों ने अपनी गाडी रोक कर बीच सड़क में अन्य वाहन सवार व्यक्तियों के साथ हाथपाई शुरू कर दी.

पुलिस ने किया अरेस्ट

हाथापाई के दौरान मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस बीच राहगीरों ने हाथापाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दिया. वीडियो वायरल होते ही एसएसपी अजय सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कैंट को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर उनके वाहन को सीज कर दिया है.

webtik-promo

Related Articles