सीएम धामी ने किया अपना वादा पूरा, केदारनाथ विधानसभा के लिए विकास योजनाओं को दी स्वीकृति

CM DHAMI Appointment letters given to 1094 junior engineers, CM congratulated

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है. ऊखीमठ विकासखंड में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के 8.5 किमी सुधार और डामरीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 71 लाख रूपये की मंजूरी दी है.

सीएम धामी ने दी विकास योजनाओं को स्वीकृति

इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटरमार्ग के 4.5 किमी सुधार और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 68 लाख रूपये की स्वीकृति किया है. बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी बड़ी सौगात दी थी. जिसके तहत कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का काम सोमवार से शुरू कर दिया है.

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया था वादा

केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक मैं ख़ुद वहां का विधायक बनकर काम करूंगा. सीएम ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी समेत तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी विभिन्न विकास योजनाओं की न सिर्फ घोषणा की है, बल्कि उन पर कार्य भी शुरू कर दिया है

webtik-promo

Related Articles