साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने 146 छात्रों को छाता और बिस्कुट किये वितरित

आज साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमलुवा गांजा मैं बरसात को देखते हुए 146 छात्रों को छाता और बिस्कुटवितरित किए गए ताकि बरसात में बच्चे भीगते हुए विद्यालय में ना आए विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती भगवती रौतेला ने संस्था का आभार व्यक्त किया यहां पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती दया बिनवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता कार्की‌ सचिव श्रीमती हेमा मेलकानी रमेश चंद्र लीला मनराल रीता पांडे हेमा चिलवाल दीपा जोशी कंचन शर्मा विद्यालय स्टाफ मंजू आर्य कंचन जोशी मालती पांडे सीमा पंततिवारी संजय कुमार एम सी‌ पांडे आदि उपस्थित थे

webtik-promo

Related Articles