सात राउंड की मतगणना के साथ ही बीजेपी आगे
![](https://parvatiyanewsline.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241123_095145_Chrome-696x385-1.jpg)
केदारनाथ उपचुनाव के लिए सात राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। बीजेपी अभी भी बढ़त बनाए हुए है। सात राउंड के बाद बीजेपी 12,128 वोट, कांग्रेस 9,582 वोट और त्रिभुवन सिंह चौहान (निर्दलीय) 7,535 वोट पर हैं। भाजपा 2546 वोटों से आगे है।
![webtik-promo](https://parvatiyanewsline.com/wp-content/uploads/2024/04/webtik-promo1.png)