सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में मनायी गीता जयंती।
उत्तराखण्ड,हल्द्वानी
11/12/2024
वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनू शरण के नेतृत्व में चौपला चौराहा स्थित ट्रस्ट कार्यालय हल्द्वानी में सभी सगंठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर गीता जयंती पर वैदिक संस्कृति, सनातन संस्कृति और श्रीमद्भागवतगीता पर विचार गोष्ठी की, गीता वितरण किया तथा अध्ययन कर गीता के सार को आत्मसार कर भावी युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजन हुआ तथा मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पजी.संस्था राष्ट्रीय महासचिव डॉ.रेनू शरण ने कहा श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन समस्त प्राणी मात्र के लिए उपयोगी है भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान कुरक्षेत्र के युद्ध मैदान में जो ज्ञान पार्थअर्जुन को उपदेश दिया गीता उपदेश कहा जाता है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताया गया के हे पार्थ तुम कर्म करो ,परन्तु कर्म फल तुम्हारे हाथ में नहीं।जो भी इस नश्वर संसार में है वो सब मिथ्या है।रिश्तों और खून के सम्बंधों में रचाबसा यह संसार पूरी तरह नश्वर है।जो आया है उसे अवश्य ही जाना है तो फिर मोह किस बात का।जो मानव धर्म के मार्ग पर चल कर अधर्म का विनाश करता है वह निश्चित ही इस भवसागर से मोक्ष प्राप्त करता है।मै ही आकाश हूँ, मै ही जल हूँ, मै ही अग्नि हूँ, मै ही वायु हूँ और मै ही धरा हूँ ।सृष्टि के कण कण में मेरा वास है। मै ही नर हूँ, मै ही नारायण हूँ।ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी मै ही हूँ।मै ही आदि और मै ही अंत हूँ।मै ही हर हृदय में बसता हूँ। मै ही राम और मै ही शंकर हूँ।अतः गीता एक कर्म योग है।और तुम एक कर्मयोगी हो।जब जब अधर्म और भ्रष्टाचार बढ़ता है।तब तब में कई रूपों में अवतरित होकर पापियों का सर्वनाश करने तथा धर्म की रक्षा हेतू बार बार जन्म लेता हूँ।और यही गीता का सार है। तथा मेरी आवाज सुनो संस्था के विस्तार में जिला मिडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी मोनिका शर्मा जी को दी।इस अवसर मीना राणा, रेनू रौतेला, मीना जौशी, वीना देवी,मोनिका पनकोटी, कमलादेवी, मुन्नी देवी, आशा कोहली, शांतनु सहित संस्था के तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे।