सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
“रुद्रपुर के सिडकुल में ब्रिटानिया चौक के पास हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। जगदीश कुमार गाबड़ी पुत्र स्वर्गीय हंस राज गाबड़ी उम्र 55वर्ष निवासी गली न. 03 इंदरा कॉलोनी थाना रुदरपुर उधमसिंह नगर स्कूटी UK 06 AC 7994 से सिडकुल कंपनी में जा रहा था । सिडकुल चौक पर पीछे से आने वाले ट्रक संख्या UK 06 CB 3630 के पिछले टायर के नीचे दबने के कारण स्कूटी सवार की मौके में ही मृत्यु हो गई । पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है ।”