सड़क हादसे में पटवारी की हुई मौत
टिहरी। गत देर शाम को टिहरी के ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट पर एक सड़क हादसा हो गया।एक मोटरसाइकिल और मैक्स वाहन की आमने–सामने की भिड़ंत में बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की शिनाख्त सतवीर लिंगवाल पटवारी,एसडी एम कार्यालय चौबट्टाखाल के रूप में हुई है।इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार 17 अगस्त की शाम लगभग सवा छः बजे पटवारी सतवीर लिंगवाल बाइक संख्या UK 07GA 4083 पर सवार होकर पौड़ी से तपोवन की ओर जा रहे थे। जबकि मैक्स वाहन चालक परवीन सिंह रावत मैक्स वाहन संख्या UK 12TA 0482 से तपोवन से शिवपुरी की ओर आ रहा था, कि टिहरी के राफ्टिंग प्वाइंट के पास दोनो की आमने सामने की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी पटवारी सतवीर लिंगवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों एवं उनके विभाग को सूचित किया और शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया।जहां कल शव की पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।जबकि पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
वहीं इस हादसे की खबर मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।वही विभाग में शौक की लहर दौड़ गई।