सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चार की हालत नाजुक



हरिद्वार के रुड़की में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं.


बुधवार रात रुड़की के नारसन क्षेत्र में हाईवे पर दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइकों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दोनों बाइक में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.


आनन-फानन में पांचों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रुड़की से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चरों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.

webtik-promo

Related Articles