संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, हत्या की आशंका
हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बाहर किला में पूर्व सभसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.घटना सोमवार की है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व सभासद का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पुत्र आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता कल से लापता चल रहे थे. आरिफ ने बताया आखिर बार उन्हें पास के ही मकान में बैठे देखा था.रात भर जब वह घर नहीं आए तो अनहोनी की आशंका के चलते उनकी खोजबीन की. आरिफ ने बताया पास के ही मकान में उनका शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है.