यमुना घाटी उत्तर काशी का संपर्क अभियान संपन्न।
शांति उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा यमुना घाटी और गंगा घाटी के दुर्गम क्षेत्र का संपर्क अभियान संपन्न हुआ। दिनांक 13 सितंबर को बरसात के अत्यंत विषम परिस्थितियों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने श्री चंद्रशेखर पणजी उपाध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता जी जिलाध्यक्ष नैनीताल एवं श्री अश्वगंधा पांडे जी जिला महामंत्री नैनीताल किसान अभियान प्रारंभ किया उसी दिन हरिद्वार जिला कार्यक्रम एवं जिला प्रभारी के साथ बैठा के करने की तुरंत देहरादून की जून इकाई के पदाधिकारीके साथ एक बैठक देहरादून में दून इकाई के साथ की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा जी प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल जी, गढ़वाल प्रभारी श्री सुरेश बिष्ट जी भी उपस्थित थे । संपर्क अभियान दिनांक 14 सितंबर को यमुना घाटी के में नैनबाग डामटा, वर्निगाड,लाखामंडल नौगांव होते हुए पुरोला पहुंचे । 15 सितंबर को संपर्क अभियान बड़कोट धरासू डुंडा होते हुए उत्तरकाशी के जोशियाडा नगर इकाई के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। उत्तरकाशी के उपराडी , गंगनानी संपर्क अभियान के बाद हर्षिल पहुंचे। संपर्क अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला उत्तरकाशी प्रभारी श्री उपेंद्र असवाल जी, उपाध्यक्ष श्री मदन लाल अग्रवाल जी, श्री रमोला ,श्री कबूल सिंह पंवार जी , श्री सुरेन्द्र रावत जी, श्री सुभाष बडोनी, श्री ओमप्रकाश भट्ट जी उपस्थित थे।