मसूरी गोली कांड की 30वीं बरसी आज, सीएम धामी ने अमर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



सीएम धामी ने मसूरी गोली कांड की 30वीं बरसी पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है।


आज मसूरी गोली कांड की 30वीं बरसी है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को सीएम धामी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए शहीदों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। हमारी सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड निर्माण हेतु सतत क्रियाशील है।

मसूरी में छह राज्य आंदोलनकारी हुए थे शहीद
बता दें कि एक सितंबर को हुए खटीमा गोलीकांड के विरोध में दो सितंबर 1994 को पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रदर्शन किया जा रहा था। 30 साल पहले राज्य छह राज्य आंदोलनकारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली खाकर शहीद हो गए थे। आज भी उन्हें याद कर राज्य आंदोलनकारियों के आंसू छलक जाते हैं

webtik-promo

Related Articles