मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील



प्रदेश में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के चलते प्रदेश के 324 मार्ग बंद हैं। ब्रदीनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद है। पार्थाडिप में शनिवार सुबह से ही बद्रीनाथ हाईवे बंद है। इसके साथ ही बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।


बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास चटवापीपल में बंद है जिस कारण कई यात्री वाहन यहां फंसे हुए हैं। इसके साथ ही भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़, नंदप्रयाग, सोनाला और बैराज कुंज में बंद है। शनिवार सुबह से ही पार्थाडिप में भी हाईवे बंद है। लगातार सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है। लेकिन बारिश इसमें बाधा बन रही है।

ज्योतिर्मठ नरसिंह मन्दिर बाईपास पर बोल्डर आने से रास्ता बंद
ज्योतिर्मठ नरसिंह मन्दिर बाईपास सड़क मार्ग पहाडी से बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है। रास्ता बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग से कोट कोठियालसेन सड़क भी मलबा आने के कारण बंद हो गई है।


बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग भी बंद
चमोली पुलिस का कहना है कि जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। जिससे मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।

BADRINATH HIGHWAY
रास्तों में फंसे यात्री
यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने की ये अपील
पुलिस ने बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि रात के समय पहाड़ों पर यात्रा ना करें। रात के समय में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना काफी जोखिम भरा हो सकता है। पुलिस ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर बने रहने मौसम व मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करने की अपील की है। बता दें कि यात्रा मार्ग में किसी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर सम्पर्क करें।

webtik-promo

Related Articles