मण्डल अध्यक्ष भाकपा गौलापार डॉ मुकेश बेलवाल नें गौला वैकल्पिक अस्थाई मार्ग को लेकर कही ये बात


गौलानदी में पानी बड़ जानें के कारण आज गौलानदी में बन रहा वैकल्पिक अस्थाई मार्ग नही चल पायेगा ।
मण्डल अध्यक्ष भाकपा गौलापार डॉ मुकेश बेलवाल नें बताया की आज वैकल्पिक अस्थाई मार्ग चलाने की पूरी तैयारी थी अचानक गौलानदी का जलस्तर बड़ जाने के कारण नदी मैं ह्यूम पाईप नहीं डाले जा सके अब पानी कम होने पर ही अस्थाई मार्ग पर ह्यूम पाईप डाले जायेंगे तभी मार्ग प्रारम्भ हों पायेगा
