भालू ने किया युवक पर जानलेवा हमला,समय पर इलाज न मिलने से हुई युवक की मौत



मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में खेत पर गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया. उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.घटना मोरी ब्लॉक के ओसला गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक चैन दास (20) पुत्र रकम दास अपने खेत में काम करने के लिए गया था. इस दौरान भालू ने युवक पर हमला कर दिया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ देख देख भालू मौके से फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में युवक को डंडी कंडी के सहारे करीब चार किमी दूर ढाडमीर तक पहुंचाया.

समय पर इलाज न मिलने से हुई युवक की मौत
वहां से युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया. लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक को समय पर उचित इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

webtik-promo

Related Articles