भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में शस्त्र पूजन व शास्त्र कार्यक्रम आयोजित

  • उत्तराखंड, हल्द्वानी
  • भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में शस्त्र पूजन व शास्त्र कार्यक्रम आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि आषीश वाजपेयी जी ने अपने उध्बोधन में कहा *भारत रक्षा मंच का है कहना सदा देश के खातिर जीना आशीष वाजपेयी हल्द्वानी के कटघरिया के आंनदम बैंकट हाल में आयोजित विजयदशमी शस्त्र पूजन पखवाडे़ पर कार्यकर्ताओं ने मां भारती को नमन करते हुए शस्त्रों का पूजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मंच के प्रदेश संयोजक व संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने मंच के उद्देश्यों व कार्यों से अवगत कराते हुए बताया मंच चाहत है कि देश का हर नागरिक को शास्त्र का ज्ञान हो और शास्त्रधारी बने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने शस्त्र और शास्त्र को धारण करके प्रचंड विद्वान व बलशाली रावण का वध किया असत्य पर सत्य की विजय स्थापित की आज के युग में सनातन पर प्रश्न चिन्ह लगने वाले राक्षसों पर विजय के लिए हिंदू समाज को शास्त्र का ज्ञान हो और शस्त्र से अपनी रक्षा कर सकता है देश विरोधी ताकतो को हिंदू समाज अपनी शक्तियों का एहसास कराए हमारे सनातन धर्म में एक भी देवी देवता बिना शस्त्र के नही है तो हिंदू समाज शस्त्र धारी क्यों नही हो सकता है
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनीताल विभाग प्रमुख गिरीश चंद पांडे ने की मंच का संचालन प्रदेश मंत्री मीना जोशी ने किया वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता महिला प्रकोष्ठ डाक्टर रेनू शरण ने कहा कि हमारी मात्रशक्तियों को राष्ट्र निर्माण और अपनी आत्मरक्षा के लिये शस्त्रों और शास्त्रों का गहन ता से अध्ययन करने की आवश्यकता है।आज हमारे देश में महिलाएं पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चल रहीं हैं देश के शीर्ष पर विराजमान हमारी माननीय द्रौपदी मुर्मू जी इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं।तथा इतिहास गवाह है कि जब भी अधर्म हुआ महिलाओं ने लोहा मनवाया है रानी लक्ष्मी बाई,अहिल्या बाई होल्कर जैसी तमाम वीरागंनाऐं है जिनकी गाथा हमारे शास्त्रों में उल्लेखनीय है।हमारी बेटियों, महिलाओं के साथ यदि अन्याय हुआ तो हम भारत रक्षा मंच शस्त्र उठाने में किंचित मात्र भी नहीं हटेंगें।लव जैहात जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए ,शास्त्रों के प्रशिक्षण के लिए भारतरक्षा मंच समय समय पर कार्यशाला में मध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम करायेगा जो भी मंच के माध्यम से प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है वह इस मो.न. पर (7078168193)अपना नाम नोट कराऐ। तथा मंच से जुड़ने के लिए भी आमंत्रित है।वरिष्ठ कार्यकर्ता नीमा अग्रवाल कार्यक्रम प्रमुख जिला महामंत्री अमित अग्रवाल विभाग महामंत्री पंकज मलकानी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मीणा राणा युवा प्रकोष्ठ दिपाशू पोखरिया कनक जीना दीपक आदि लोग मौजूद रहे।
webtik-promo

Related Articles