भाजपा इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतेगी-सीएम धामी
उत्तराखंड में चुनाव आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में गर्म गर्मी का माहौल शुरू हो जाता है वही बात की जाए उपचुनाव के तो यहां पर केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है। जिसके बाद केदारनाथ की सर्द फिजाओं में राजनीति माहौल गरमाने लगा है। सीएम धामी ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि भाजपा इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतेगी।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भव्य केदार ,और द्वितीय केदार ,बना है 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में काफी नुकसान हुआ था पूरा क्षतिग्रस्त हो गया था और वहां पर नवनिर्माण और पुनर निर्माण के कार्य किए गए।
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए कुल 90 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 45 हजार 565 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी। 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। 20 नवंबर को मतदान के लिए तिथि घोषित की गई है और 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी।
आज केदारनाथ पूरे देश दुनिया का केंद्र बिंदु है, केदारनाथ में जो आज तुष्टीकारण की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसी राजनीति को लोग नकारेंगे और विकास की राजनीति को अपनाएंगे। केदारनाथ में भाजपा इस उपचुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी