ब्रेकिंग-दीपक रावत ने किया फिटनेस सेंटर का औचक निरीक्षण
आयुक्त द्वारा बेलबाबा स्थित फिटनेस सेण्टर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पहुंचे वाहन स्वामियों ने अपनी बात कमिश्नर के सामने रखी। कमिश्नर के छापे के दौरान यहां बड़ी संख्या में मौजूद दलाल भाग खड़े हुए। फिटनेस सेंटर में अनियमिताओं के चलते कुमाऊं कमिश्नर ने आरटीओ को नोटिस भेजने की कार्यवाही की है।
बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह फिटनेस सेंटर में गाड़ियों की फिटनेस को लेकर के दो ट्रक स्वामियों और संचालक के बीच खासा विवाद हो गया था। आप है कि इस दौरान संचालक के कर्मचारियों ने दो सगे ट्रक मालिकों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की और यह मामला काफी देर के बाद पुलिस तक भी पहुंचा जिसमें पुलिस को भी बचाव करना पड़ा। मामले में ट्रक मालिकों की ओर से संचालित के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि आरटीओ से प्रमाणित इस संस्था के खिलाफ तमाम शिकायतें लगातार आ रही थी. वाहनों की फिटनेस दिए जाने को लेकर कि यहां आए दिन झगड़ा भी हो रहे थे।