बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मतदाताओं से लिया फीडबैक

बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मतदाताओं से लिया फीडबैक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने आज देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक भी लिया.

बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने शनिवार को कांवली रोड कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर जाकर मतदाताओं से फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुधार के लिए लोगों से सुझाव मांगें.

मतदाताओं से लिया फीडबैक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि यदि उनके परिवार में कोई सदस्य 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष का हो रहा है, तो वे फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. इसके साथ ही डॉ पुरुषोत्तम ने नागरिकों से वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या संशोधन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की अपील की.

webtik-promo

Related Articles