बारिश का कहर : दुगड्डा-कोटद्वार मार्ग पर पहाड़ों से गिरे बोल्डर, आवाजाही ठप



उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. पौड़ी में बारिश के बाद बुधवार सुबह पांच बजे कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरे. जिससे मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई. प्रशासन की ओर से आने जाने वाले वाहनों को ऐतियात के तौर पर रोका गया है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।


दुगड्डा कोटद्वार मार्ग पर पहाड़ों से गिरे बोल्डर
पौड़ी में कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के कारण दुगड्डा कोटद्वार मार्ग दुर्गा मंदिर के पास भारी मात्रा में मलबा ओर बोल्डर आ गिरे. गनीमत ये रही की उस दौरान मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. मलबा और बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है।

मार्ग पर आवाजाही ठप
बताया जा रहा है इस मार्ग पर 100 मीटर तक बोल्डर गिर गए हैं। बताते चलें यह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर नया डेंजर प्वाइंट बन गया है। संबंधित विभाग भी रास्ता खोलने की तैयारी में जुट गया है। विभागीय ठेकेदार के मुताबिक यह रास्ता खुलने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा।

IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

webtik-promo

Related Articles