बाइक सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की हालत नाजुक, पुरानी रंजिश का है मामला
रुड़की-देहरादून रोड पर कुछ बदमाशों ने दो बाइक सवार युवकों पर फायर झोंक दिया. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना बुधवार रात की है. रुड़की-देहरादून रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने दो बाइक सवार युवकों पर फायर झोंका. फायरिंग में नदीम पुत्र शमीम निवासी पूहाना गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. मौके पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली.
पुरानी रंजिश का है मामला
घायल के परिजनों के मुताबिक नदीम अपने एक दोस्त के साथ देर शाम बाइक से रुड़की जा रहा था. रुड़की-देहरादून रोड पर छह लोगों ने उसकी बाइक को जबरन रोकने की कोशिश की. विरोध करने पर उनमें से एक युवक ने नदीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आनन फानन में आस-पास के लोगों ने नदीम को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. आरोपी का नाम मोबीन निवासी रामपुर बताया जा रहा है जो का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है