बरेली रोड के इस क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन में हुआ धमाका…………. ट्यूबवेल में पानी भर रहे युवक और महिला गंभीर रूप से घायल


हल्दूचौड़। हाईटेंशन लाइन में धमाका होने के चलते यहां बेरीपड़ाव के 6 नंबर ट्यूबवेल में अचानक करंट प्रवाहित हो जाने के चलते उसमें पानी भर रहे एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को लगभग 12:00 बजे बेरीपड़ाव रेल क्रॉसिंग के किनारे स्थित ट्यूबवेल नंबर 6 में कुछ लोग पानी भर रहे थे, इसी दौरान वहां से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में तेज धमाका हुआ, और ट्यूबवेल के पानी में करंट प्रवाहित हो गया, इसी दौरान उसमें पानी भर रहे मजदूर कमल सक्सेना उम्र 35 वर्ष और महिला पार्वती देवी उम्र 30 वर्ष को तेज करंट लग गया, जिससे वह दोनों बेहोश हो गए, विवाहिता एवं युवक को करंट लगता देख आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी संख्या में लोग ट्यूबवेल के आसपास एकत्र हुए तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं विद्युत विभाग को दी गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। तथा दोनों घायलों को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को भेजा गया। उक्त घटना के बाद मौके पर पुलिस, राजस्व विभाग और विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंच चुके थे

webtik-promo

Related Articles