बड़ी खबर-,मलबा आने की वजह से 49 मार्ग बाधित

तो कहीं सड़कों पर मलबा आने से मार्ग बाधित हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बारिश और मलबा आने की वजह से लोक निर्माण विभाग के 49 मार्ग बाधित हैं। वहीं शुक्रवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 67 रास्ते बाधित हुए थे। विभाग का कहना है कि बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए जिनमें से 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया है। जबकि 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं उन पर काम चल रहा है। इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं।

webtik-promo

Related Articles