नैनीताल लोक सभा के सांसद अजय भट्ट ने की सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक,दिए ये निर्देश

नैनीताल लोक सभा के सांसद अजय भट्ट जी के द्वारा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की बैठक में गौलापुल से रेलवे फाटक बनभूलपुरा मार्ग का निर्माण जल्द करवाने, सूर्यदेवी मन्दिर को नदी द्वारा हो रहें कटाव को रोकने, कालीचौड़ मन्दिर मार्ग का कार्य प्रारम्भ न होने पर पैसा वन विभाग को स्थानातरण कराकर जल्द मार्ग का कार्य प्रारम्भ करवाने,नकायल गांव पुल से लेकर गांव तक बन रही सड़क में बीच में आ रहे विद्युत पोलो को सड़क किनारे शिफ्ट करवाने, गौलापार में हाथी के बढ़ते आतंक को रोकने और तारा नवाड में हाथी द्वारा थोड़े गए शौचालय का मुआवजा दिलवाने, गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से गौ वंश खास तौर पर नन्दी(सांड )को गौ शाला में भेजने, गौलापार और चोरगलिया में जल जीवन मिशन के कार्य जल्द पूरा कराकर सभी श्रतिग्रस्त सड़कों का कार्य जल्द करवाने को कहा सांसद अजय भट्ट ने सभी समस्याओं के सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करवाने को कहा

webtik-promo

Related Articles