निजी अस्पताल पर सोलानी नदी की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप, hrda का घेराव करेगा भाकियू तोमर
भाकियू तोमर ने रूड़की में एक निजि अस्पताल में सोलानी नदी की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप लगाए हैं। भाकियू तोमर एचआरडीए का घेराव करेगा। बता दें कि इस मामले को लेकर दशहरे के बाद रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में घेराव कर धरना दिया जाएगा।
निजी अस्पताल पर सोलानी नदी की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप
रुड़की के करोंदी स्थित एक निजी अस्पताल पर भाकियू तोमर ने नदी की भूमी पर अवैध निर्माण करने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बरासत मे ये नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले भारी पानी के उफान से सैंकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं और किसानों की फसलें तक बरबाद हो जाती है।
इस नदी की भूमि के पट्टे पर निर्माण होना कोई खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में अगर ये बिल्डिंग तैयार हो जाती है और वहीं भारी वर्षा से नदी मे भारी उफान की वजह से इस बिल्डिंग के गिरने की आशंका पैदा हो सकती है। जिसमें जनहानि भी हो सकती है भाकियू तोमर द्वारा आरोप लगाया गया कि ये निर्माण तमाम मानको को ताक पर रखकर किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
hrda का घेराव करेगा भाकियू तोमर
आपको बता दें कि रुड़की में एक अस्पताल द्वारा सोलानी नदी की भूमि में निर्माण करने का भाकियू तोमर ने बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही ऐलान किया है कि इस मामले को लेकर वो दो दिन बाद रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे।
रामपुर चुंगी स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि जहां विकास प्राधिकरण आम आदमी को अपने घर में छोटा-मोटा काम करने में भी अड़चन पैदा करता है।
वहीं देहरादून रोड पर करौंदी के समीप स्थित एक अस्पताल के अवैध निर्माण पर चुप्पी साधे बैठा है। आरोप लगाया कि उक्त अस्पताल प्रबंधन ने नदी की भूमि में भवन का निर्माण कर लिया। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर दशहरे के बाद रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में घेराव कर धरना दिया जाएगा।