नहाने के दौरान घाट में डूबे बुजुर्ग पर्यटक, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान
ऋषिकेश में हरियाणा से घूमने आये बुजुर्ग पर्यटक नहाने के दौरान गंगा में बह गया. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पर्यटक की तलाश में जुट गई है. लेकिन पर्यटक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
घटना रविवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार वरदान राजन (67) निवासी गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ घूमने के लिए दयानंद आश्रम आए थे. रविवार सुबह वह घूमने के लिए घाट पर चले गए.
घाट में स्नान के दौरान बुजुर्ग अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया. खबर लिखे जाने तक पर्यटक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है