धामी सरकार दिवाली से पहले देगी सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट, पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ

उत्तराखंड की धामी सरकार ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सरकारी कर्मचारियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनरों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान करने का निर्णय लिया है.
धामी सरकार दिवाली से पहले देगी सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शासन की स्वीकृति मिल गई है. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों और सम्बंधित अधिकारीयों को इस निर्णय की जानकारी दे दी है.
दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी
अपर मुख्य सचिव ने 31 अक्टूबर को दीपावली के पर्व के मद्देनजर सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को 30 अक्टूबर से पहले वेतन एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है
