डेवलपमेंट ऑफ हिडन एंड अमेच्योर टैलेंट (धात संस्था) द्वारा एमoबीoपीoजीo कॉलेज में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया

डेवलपमेंट ऑफ हिडन एंड अमेच्योर टैलेंट (धात संस्था) द्वारा दिनांक 29-09-2024 (रविवार) को एमoबीoपीoजीo कॉलेज में प्रात: 9.00 बजे से 12.00 बजे तक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैI प्रतियोगिता कक्षा 5 से 8 तक जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की जाएगीI इसके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है पंजीकरण 15/08/2024 से प्रारम्भ हो चुके हैं, अंतिम तिथि दिनांक 15-09-2024 (रविवार ) तक हैI प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण दिनांक 2/10/2024 शाम 4.00 बजे से पद्मश्री (डॉo) यशोधर मठपाल जी द्वारा किया जायेगाI
सीनियर वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 5,000,3000,2000 का नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र तथा ट्रॉफी दी जायेगीI जूनियर वर्ग के विजेताओं को क्रमशः 3000,2000,1000 नकद राशि तथा प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान की जायेगीI दो सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगेI संस्था के सह आयोजक दृश्यकला आर्ट इंस्टिट्यूट हल्द्वानी द्वारा भी प्रथम 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगाI धात संस्था के फाउंडर श्री रवि कांत राजू द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सर्टिफ़िकेट दिया जायेगाI उन्होंने सभी स्थानीय (सरकारी,अर्द्ध सरकारी,प्राइवेट) विद्यालयों से अपील करते हुए कहा कि जो भी बच्चे आर्ट ड्रॉइंग में रुचि रखते हैं वे 15 सितंबर से पहले अपना पंजीकरण सुनिश्चित अवश्य कर लेंI

webtik-promo

Related Articles