गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने एफ टी आई मैदान हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपा पत्र
भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने एफ टी आई मैदान हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गौलापुल से बनभूलपुरा रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण जल्द करवाने को लेकर पत्र दिया मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्र में सड़क निर्माण न होने से गौलापार चोरगलिया की जानता को हो रही असुविधा से अवगत कराया मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जल्द मार्ग निर्माण करवाने का आश्वासन दिया यहाँ बता दे 13 सितम्बर को अत्यधिक बारिश के कारण गौलापुल से बनभुलपुरा रेलवे फाटक तक सड़क गौला नदी में समा गई थी उसके बाद इस मार्ग का फुटपाट तोड़कर हल्के वाहनो के लिए इसे चलाया गया था लेकिन सिंगल लेन होने से पूरे दिन इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है ।