कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच PHQ पहुंचे सीएम धामी, पुलिस अधिकारियों की लगाई क्लास
उत्तराखंड में बढ़ते अपराध के बीच कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों की क्लास ली.
सीएम धामी ने लगाई पुलिस अधिकारियों की क्लास
बुधवार को सीएम धामी ने कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस मुख्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, चमोली और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई.
पुलिस अधिकारियों से ले रहे सीएम धामी फीडबैक
सीएम धामी ने डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार और देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के साथ बैठक कर अलग अलग घटनाओं पर फीडबैक ले रहे हैं. बता दें इससे पहले भी सीएम धामी पुलिस अधिकारियों के समीक्षा कर चुके हैं. जिसमें सीएम धामी ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई के निर्देश दिए थे.