कांवड़ियों की बाइक हादसे का शिकार,2 की मौत
गंगाजल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों की बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मुंडियाकी गांव के पास पीछे से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है।