कांग्रेस ने मनाया कारगिल विजय दिवस, मोमबत्ती जलाकर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कांग्रेस द्वारा शहीद पार्क, हल्द्वानी में एक मोमबत्ती शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में जिला-महानगर कांग्रेस ने हल्द्वानी जजी कोर्ट स्थित शहीद पार्क में मोमबत्ती जलाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध पर भारत ने अपने वीर जांबाज जवानों के दम पर ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई थी।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि भारत देश के वीर जवानों का अदम्य साहस और अतुलनीय बलिदान देश सेवा के लिए हम सबको सदा प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हेमन्त बगडवाल, योगेश जोशी, ललित जोशी, मोहन बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, जया कर्नाटक, राधा आर्य सविता गुरुरानी, पिंकी पांडे, गीता बहुगुणा, कानू बिष्ट, कौशलेंद्र भट्ट, जाकिर हुसैन, सौरभ भट्ट, विनोद दानी, ज्ञान सिंह थापा, नेत्र बल्लभ जोशी, गिरीश पांडे, राजेन्द्र बिष्ट, गुरप्रीत प्रिंस, विनोद कुमार पिन्नू, संजू उप्रेती, अमित रावत, आमिर खान, कोमल जैसवाल, बबलू बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, मोहम्मद रिजवान कृष्णा कोहली, शंकर कोहली, संतु भाई, संजय जोशी लाल सिंह पवार, शैलेंद्र दानू, राजा फ़र्श्वान, पान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और सभी ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारों के साथ वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

webtik-promo

Related Articles