उत्तराखंड में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। शासन द्वारा जारी तैनाती आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिन्हा (RR-1997) को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रशासन के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। 1997 बैच के अधिकारी अमित सिन्हा को राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए हो रही व्यस्तता के कारण यह बदलाव किया गया है।

गृह विभाग के आदेश संख्या 172/XX-1-2024 के अनुसार, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी एपी अंशुमान को अब अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस बदलाव के तहत, एपी अंशुमान को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ एडीजी प्रशासन की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को शीघ्र अपने-अपने कार्यभार ग्रहण कर संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

webtik-promo

Related Articles