उत्तराखंड में नए शहरों के निर्माण का जिम्मा उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड
चमोली: उत्तराखंड में 10 शहरों के विकास के लिए तैयारियां तेज हो गयी हैं। उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) इसमें 4 नए शहर गढ़वाल में और 6 शहर कुमाऊँ में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।
(यूआईआईडीबी) को सौंपा गया है और इसके लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। पिछले वर्ष सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में लगातार बढ़ती आबादी के दबाव को देखते हुए 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत 12 शहर गढ़वाल मंडल में और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बसाए जाने थे। आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किया, लेकिन अब तक 10 शहरों के लिए ही भूमि की पहचान पूरी हो पाई है।
अमेरिकन कंपनी मैकेंजी करेगी इन शहरों का सर्वेक्षण
इसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी। मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर इन शहरों का विकास कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान यह भी तय हो गया है कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी UIIDB को सौंपी जाएगी। सरकार ने हाल ही में इस बोर्ड का गठन किया था और अब बोर्ड ने 10 शहरों के विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
इन संभावित स्थानों पर बसाए जाएंगे नए शहर
नए शहरों के निर्माण के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है, उनमें छरबा सहसपुर, आर्केडिया (दोनों देहरादून), डोईवाला, गौचर (चमोली), रामनगर, पिथौरागढ़ (नैनी-सैनी एयरपोर्ट), हल्द्वानी गौलापार (दोनों नैनीताल), पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर और काशीपुर (तीनों ऊधमसिंह नगर) शामिल हैं