उत्तराखंड का लोकपर्व इगास आज, सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

CM DHAMI Appointment letters given to 1094 junior engineers, CM congratulated

उत्तराखंड का लोकपर्व इगास आज है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी लोक संस्कृति और परम्परा देवभूमि की पहचान है. किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है.

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को इगास की बधाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति और लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की. सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखण्डवासी अपने लोक पर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं.

इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं से जुड़े युवा : CM

सीएम धामी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में पंच प्रण के संकल्पों में से एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें. सीएम ने कहा कि हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड़ सकें इसके लिये राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परम्परा शुरू की गई है.

सीएम धामी ने प्रवासियों से की ये अपील

सीएम धामी ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े इसके भी प्रयास होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने

webtik-promo

Related Articles