अल्मोड़ा हादसे पर सीएम धामी सख्त, ARTO प्रवर्तन को दिए निलंबित करने के निर्देश

cm dhami

अल्मोड़ा में सोमवार सुबह हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है.

सीएम धामी ने दिए ARTO प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश

अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं. घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए लापरवाही पाए जाने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

कुमाऊं मंडल को दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं.

webtik-promo

Related Articles