अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार गिरे गहरी खाई में. SDRF ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल. गंभीर
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजी घटना जनपद रुद्रप्रयाग की है जहां बाइक से जा रहे दो बाइक सवार खाई में जा गिरे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने देर रात दोनों बाइक सवालों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
रविवार की देर रात्रि आपदा कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बांसवाड़ा और भीली के बीच एक बाईक जिसमें दो लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट अगस्तमुनि से उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पाया गया कि उक्त दोनों व्यक्ति बाइक से अगस्त्यमुनि की ओर आ रहे थे बांसवाड़ा और भीरी के बीच में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस, DDRF व स्थानीय लोगों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से उक्त दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया घायलों के सेवा के प्रयास किए जा रहे हैं।