अग्निवीर में 2000 रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी, मेजर जनरल ने की सीएम धामी से मुलाकात

अग्निवीर के 2000 रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने मुलाकात की. इस दौरान मेजर तिवारी ने कहा कि अग्निवीर में रिक्त 2000 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी.

अग्निवीर के 2000 रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी. मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे.

सेना को दिया जाएगा भारतियों में पूरा प्रशासनिक सहयोग : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सैनिक बहुल प्रदेश है. उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा. सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

webtik-promo

Related Articles